G-20 SUMMIT : दिल्ली पहुंच रहे दुनिया के दिग्गज नेता, शाम को साथ दिखेंगे पीएम मोदी और बाइडेन

जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दिल्ली पहुंचे है. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ गए

दिल्ली- जी-20 समिट की मेजबानी भारत कर रहा है. कई देश इस समिट में शामिल होने के लिए भारत पहुंच रहे है. जी-20 को लेकर अलर्ट पर है. दिल्ली में हाईटेक इंतजाम किए गए है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. तैयारियों से जुड़ी हर एक चीज का बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है.

लगातार जी-20 समिट से जुड़ी जानकारी आ रही है. इसी कड़ी में जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दिल्ली पहुंचे है. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ गए है. ऋषि सुनक के भारत पहुंचते ही वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया.

इसके अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना जी-20 में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई है. रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश
ने उनका स्वागत किया.लगातार दुनिया के दिग्गज नेताओं का आगमन जारी है.

इसी के साथ ये भी कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का ये पहला भारत दौरा है. साल 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप भारत आए थे.

Related Articles

Back to top button
Live TV