सांसद बन कर कानपुर की सेवा करना चाहते थे Gajodhar bhaiya, उनकी ये ख्वाहिशें रह गई अधूरीं ?

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (58) का गुरूवार को दिल्ली में निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार हो गया और वह पंचतत्व में विलीन हो गए..

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (58) का गुरूवार को दिल्ली में निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार हो गया और वह पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके भाई और बेटे ने उनको मुखागिनी दी। आईये, आज हम आपको राजू श्रीवास्तव की कुछ ऐसी ख़्वाहिशाओं के बारे में बताते हैं, जो अधूरी रह गई।

राजू श्रीवास्तव की अधूरी ख्वाहिशों की बात करें तो

उनमें से एक थी कानपुरवासियों के लिए कुछ अच्छा करना। वह राजनीति में जाकर जनता की सेवा करना चाहते थें। इसके साथ ही वह अपने प्रदेश में फिल्म सिटी बनाना चाहते थें, जो अब तक नहीं बन सकी।

इसके आलावा राजू श्रीवास्तव देश के जाने-माने कवी डॉक्टर कुमार विश्वास के साथ में आकर एक शो करना चाहते थे, जिसमें वह कविता और कॉमेडी को एक साथ मंच पर लाना चाहते थें। राजू नए कलाकारों को प्लेटफॉर्म देना चाहते थें और ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी एक्स्प्लोर करना चाहते थें।

Related Articles

Back to top button