Film ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ अपने तय समय पर होगी रीलीज,सुप्रीम कोर्ट मे दायर याचिका खारिज

संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तभी से इस फिल्म का इंतज़ार तमाम लोग कर रहें हैं.

Bollywood Desk: संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ तभी से ये फिल्म चर्चा की विषय है. फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका तक दायर कर दी गयी जिसके बाद इसके रीलीज को लेकर तमाम अटकले लगाई जाने लगी थी. फिल्म का इंतज़ार कर रहे लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गयी थी. अब सुप्रीम कोर्ट से रोक हटने के बाद यह साफ़ है कि आलिया की यह फिल्म अपने तय समय से सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी. इस खबर के सामने आने के बाद से फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली है.

याचिका में कहा गया कि फिल्म में गंगूबाई को बदनाम करने की कोशिस की गयी है. आज सुप्रीम कोर्ट में इस केस पर सुनवाई के दौरान फिल्म के मेकर्स ने कोर्ट में इन दावों को पेश किया और कहा कि अंतिम मौके पर नाम बदलना संभव नहीं है. केस दायर करने वाले के पास गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा होने का कोई सबूत नहीं. 2011 में छपी किताब इतने साल को चुनौती नहीं दी पाई. हालांकि रियल गंगूबाई के परिवार वालों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी.


अब सुप्रीम कोर्ट से रोक हटने के बाद यह साफ़ है कि आलिया की यह फिल्म अपने तय समय से सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी. इस खबर के सामने आने के बाद से फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली है.

फिल्म में आलिया का अबतक का सबसे अलग लुक देखने को मिलेगा. आलिया इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं हैं. इसके अलावा फिल्म में सीमा पाहवा भी हैं और इसमें अजय देवगन और हुमा कुरैशी की कैमियो भूमिकाएं हैं. शांतनु माहेश्वरी का फिल्म डेब्यू इसी फिल्म होगा. भंसाली इस फिल्म को पेन इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button