2035 तक जेनरेशन Z का खर्च 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंचेगा

बोस्टन कंस्लटिंग ग्रुप द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 377 मिलियन से ज्यादा की आबादी के साथ जेनरेशन Z भारत में अब तक सबसे बड़ी पीढ़ी है।

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप इंक ने जेनरेशन Z बुधवार को एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, ग्रुप द्वारा रिपोर्ट द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई है, जिसमें उनकी खर्च करने की आदतों और खरीददारी के निर्णय को बताया गया है।

देश की कुल खपत का 43 फीसदी

बोस्टन कंस्लटिंग ग्रुप द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि 377 मिलियन से ज्यादा की आबादी के साथ जेनरेशन Z भारत में अब तक सबसे बड़ी पीढ़ी है। इस दौरान इस जेनरेशन के लोगों का सामूहिक खर्च 860 मिलियन डॉलर है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2035 तक इस जेनरेशन के खर्च करीब 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। वहीं अभी इस जेनरेशन का खर्च देश में कुल खपत का करीब 43 फीसदी है।

जेनरेशन Z आबादी वाला सबसे युवा देश

स्नैप इंक के भारत के प्रबंधक निदेशक पुलकित त्रिवेदी ने जेनरेशन Z को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत जेनरेशन Z आबादी वाला सबसे युवा देश है। यह जेनरेशन आने वाले दो दशकों में देश के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कई श्रेणियों पर प्रभाव

बीसीजी इंडिया के वरिष्ठ भागीदार और प्रबंधक निमिषा जैन ने भी जेनरेशन Z को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि इस जेनरेशन का प्रभाव सिर्फ चुनिंदा श्रेणियों तक ही सीमित नहीं है। बल्कि खाने-पीने के साथ फैशन, ऑटोमोबाइल और अन्य श्रेणियों में प्रभाव है।

Related Articles

Back to top button