गाजियाबाद कमिश्नर का मातहतों पर कंट्रोल नहीं, IPS निपुण अग्रवाल, कविनगर SHO ने कराई फजीहत, NDPS कोर्ट में अवमानना का वाद दायर

गाजियाबाद कमिश्नरेट का एक नया कारनामा सामने आया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट द्वारा न्यायालय की अवमानना जारी है। गाजियाबाद कमिश्नरेट खुद को न्यायालय से ऊपर मानती है। गाजियाबाद कमिश्नरेट का मातहतों पर ही कंट्रोल नहीं है। NDPS कोर्ट में DCP व अन्य के खिलाफ अवमानना का वाद दायर हुआ है।

गाजियाबाद. गाजियाबाद कमिश्नरेट का एक नया कारनामा सामने आया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट द्वारा न्यायालय की अवमानना जारी है। गाजियाबाद कमिश्नरेट खुद को न्यायालय से ऊपर मानती है। गाजियाबाद कमिश्नरेट का मातहतों पर ही कंट्रोल नहीं है। NDPS कोर्ट में DCP व अन्य के खिलाफ अवमानना का वाद दायर हुआ है। NDPS कोर्ट में फर्जी रिपोर्ट तामील करने का गंभीर आरोप है। बता दें, हाल ही में गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ( CJM )ने भी अवमानना की कार्रवाई की थी,प्रस्तुत मामले में आरोप है कि फर्जी तमीला रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की थी।

IPS निपुण अग्रवाल, कविनगर SHO ने गाजियाबाद कमिश्नरेट की फजीहत कराई है। NDPS कोर्ट में पुलिस के खिलाफ अवमानना का वाद दायर हुआ है। गाज़ियाबाद एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट में अपहरण के आरोपी एसआई प्रजांत त्यागी आदि की मोबाइल कॉल सीडीआर संरक्षित करने में फर्जी तामील रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के गंभीर मामले आदि में डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसएचओ कविनगर अमित व एसआई प्रजांत त्यागी के विरुद्ध कोर्ट ने अवमानना ​​का मामला दर्ज किया है।

ये पूरा मामला अपहण के आरोपी SI प्रजांत त्यागी से जुड़ा है। मोबाइल कॉल CDR सुरक्षित करने में फर्जी रिपोर्ट पेश करने का गंभीर आरोप लगा है। IPS निपुण अग्रवाल,SHO अमित और SI त्यागी पर आरोप लगा है। बता दें, हाल ही में गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ CJM कोर्ट ने भी अवमानना की कार्रवाई की थी मामले में आरोप है कि फर्जी तमीला रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की थी।

Related Articles

Back to top button
Live TV