Ghaziabad: मोर्चरी में डिप्टी ब्रजेश पाठक ने मारा छापा, बदहाल व्यवस्था देख CMO को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश से सरकारी अस्पतालों के बदहाली की तस्वीरें आय दिन सामने आती रहती है. कभी ऑटो में प्रसव का मामला देखने को मिलता है तो कभी प्रयागराज में 14 वर्ष के बच्चे के शव को एंबुलेंस न मिलने के कारण कंधे पर ले जाते हुए दिखता है. ऐसी स्थितियों को सुधारने के लिए सरकार कार्यरत है.

Desk: उत्तर प्रदेश से सरकारी अस्पतालों के बदहाली की तस्वीरें आय दिन सामने आती रहती है. कभी ऑटो में प्रसव का मामला देखने को मिलता है तो कभी प्रयागराज में 14 वर्ष के बच्चे के शव को एंबुलेंस न मिलने के कारण कंधे पर ले जाते हुए पिता दिखता है. ऐसी स्थितियों को सुधारने के लिए सरकार कार्यरत है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार जगह जगह अस्पतालों मे जाकर औचक निरीक्षण करते नजर आते हैं.

इसी कड़ी में बिना किसी पूर्व सूचना के डिप्टी सीएम अचानक गाजियाबाद पहुंचे. यहां पर हिंडन में डिप्टी सीएम नें मोर्चरी पर छापा मारा. इस औचक निरीक्षण में उन्होनें कई कमीयां पाई और अनियमितताएं देख कर असंतुष्ट दिखे. शुरुआती जांच में ही डिप्टी सीएम नें नराजगी जताई है. इस निरीक्षण के बाद से उन्होने सीएमओ को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाते हुए नराजगी जताई है.

इसके बाद उपमुख्यमंत्री गाजियाबाद जिला अस्पताल पहुंचे और सुविधाओं को जायजा लिया. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण किया. यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से मिले. साथ ही उन्होंने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया और मरीजों से बात कर उनका हालचाल भी जाना.
गौर हो कि डिप्टी सीएम प्रदेश के कई अस्पतालों में औचक निरीक्षण करते नजर आए हैं. इसी कड़ी में आज ब्रजेश पाठक गाजियाबाद के हिंडन मोर्चरी में पहुंचे और जमकर फटकार लगाई.

Related Articles

Back to top button