Uttar Pradesh: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में आज से वकीलों की हड़ताल शुरू हो गई है। गाजियाबाद में वकील जिला जज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रोड जाम करेंगे। यह प्रदर्शन गाजियाबाद जिला जज के खिलाफ उठाई गई वकीलों की मांगों को लेकर हो रहा है। पिछले एक सप्ताह से गाजियाबाद की कचहरी में कामकाज ठप पड़ा हुआ है।
11 बजे से 1 बजे तक रोड जाम
इसके साथ ही मेरठ में भी वकील पूरे दिन कोर्ट कार्य बंद रखेंगे और 11 बजे से 1 बजे तक रोड जाम करेंगे। वकील रोज़ दो घंटे के लिए विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जिला जज का हटाना है
वकीलों ने कल अपना अल्टीमेटम खत्म करने के बाद आंदोलन तेज कर दिया है। उनकी प्रमुख मांग गाजियाबाद जिला जज का हटाना है, जिनके खिलाफ यह आंदोलन चल रहा है।
कानूनी कार्यवाही प्रभावित
बता दें कि इस आंदोलन से वेस्ट यूपी के 22 जिलों में लोगों की परेशानी बढ़ने की संभावना है, क्योंकि वकीलों के विरोध प्रदर्शन के कारण कानूनी कार्यवाही प्रभावित हो रही है।