
कौशांबी के पुष्प विहार सोसायटी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के पीछे पार्क में खून से लथपथ एक किशोर का शव मिला है. मृतक किशोर की शिनाख्त 14 वर्षीय हिमांक शर्मा के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक हिमांक गुरूवार शाम पार्क में खेलने गया था. देर शाम जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई.
रात 10 बजे तक जब हिमांक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर मृतक हिमांक को बेहोशी की हालत में पाया. किशोर को तत्काल वैशाली के नजदकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 14 वर्षीय मृतक हिमांक के पिता ने इलाके के ही एक छात्र पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक के परिवार के दूसरे परिजन भी उसी छात्र पर हिमांक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. बहरहाल, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं प्रथम दृष्टया कार्रवाई के क्रम में मृतक के परिजनों द्वारा इलाके के दूसरे छात्र पर लगाए गए आरोपों के आधार पर उसे भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और जांच की कार्रवाई आगे जारी है.