Ghazipur: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा माफिया पारस कुशवाहा के भाई की 2 करोड़ 60 लाख की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर. गाजीपुर में आज जिला प्रशासन ने शिक्षा माफिया पारस कुशवाहा के भाई राजेन्द्र कुशवाहा की 2 करोड़ 60 लाख 94 हजार की संपत्ति को कुर्क कर ली। सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श गांव में इनके आईटीआई कालेज के भवन को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर लिया गया। राजेन्द्र कुशवाहा पर गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें मुख्य आरोपी पारस कुशवाहा है।

गाजीपुर. गाजीपुर में आज जिला प्रशासन ने शिक्षा माफिया पारस कुशवाहा के भाई राजेन्द्र कुशवाहा की 2 करोड़ 60 लाख 94 हजार की संपत्ति को कुर्क कर ली। सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श गांव में इनके आईटीआई कालेज के भवन को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर लिया गया। राजेन्द्र कुशवाहा पर गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें मुख्य आरोपी पारस कुशवाहा है।

एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा और सीओ सिटी के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गयी।शिक्षा माफिया पारस कुशवाहा पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब उसके कालेज में हुई पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में एक ही कमरे से टाप 10 में सभी छात्र आ गये थे। उसके बाद पिछले वर्ष हुई टीईटी की परीक्षा में उसके विद्यालय से एसटीएफ ने सामूहिक नकल पकड़ी थी।

पारस कुशवाहा उसके भाई महेंद्र कुशवाहा और राजेंद्र कुशवाहा सभी के ऊपर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और अबतक इनकी कुल 27 लाख 81 हजार की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV