मोदी सरकार के समर्थन में उतरे गुलाम नबी आज़ाद, नई संसद को लेकर दे दिया बड़ा बयान !

पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि मैं सरकार को रिकॉर्ड टाइम में बनाने कि लिए बधाई देता हूं. विपक्ष भी सरकार को बधाई देता, लेकिन वह बहिष्कार कर रहा है. मैं इस विवाद के ख़िलाफ़ हूं.

श्रीनगर; पूर्व केंद्रीय मंत्री व डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने विपक्ष पर बड़ा निशाना साधा है. नई संसद के उद्घाटन को लेकर जारी गहमागहमी के बीच गुलाम नबी आज़ाद ने केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर में दिल्ली में होता तो नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में जरूर जाता.

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि मैं सरकार को रिकॉर्ड टाइम में बनाने कि लिए बधाई देता हूं. विपक्ष भी सरकार को बधाई देता, लेकिन वह बहिष्कार कर रहा है. मैं इस विवाद के ख़िलाफ़ हूं. राष्ट्रपति भी कौन सा विपक्ष का है? वह भी भाजपा के सांसदों द्वारा चुनी गई हैं.

बता दें कि कांग्रेस सहित 21 राजनैनिक दल नई संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. इन सभी दलों की मांग है कि संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाए राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए. वहीं, गुलाम नबी आज़ाद के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी पीएम द्वारा उद्घाटन करने का समर्थन कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button