GIS-2023: मुंबई में निवेशकों से बोले CM Yogi- यूपी में हर सेक्टर में असीम संभावनाएं, फूड प्रोसेसिंग का हब बन रहा प्रदेश

यूपी में निवेश लाने की कमान संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान वो लगातार यूपी में निवेशकों को लाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं। बुधवार को कई प्रोग्रामों में शिरकत करने के बाद गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैंकर्स के साथ अहम बैठक की। बैठक में यूपी की तरफ से तैयार प्रेजेंटेशन को पेश किया।

मुंबई. यूपी में निवेश लाने की कमान संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान वो लगातार यूपी में निवेशकों को लाने के लिए कोशिशें कर रहे हैं। बुधवार को कई प्रोग्रामों में शिरकत करने के बाद गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैंकर्स के साथ अहम बैठक की। बैठक में यूपी की तरफ से तैयार प्रेजेंटेशन को पेश किया। इसके बाद उन्होंने बैंकर्स को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद सीएम योगी ने निवेशकों से साथ बैठक की और यूपी की तरफ से प्रेजेंटेश पेश करने के बाद निवेशकों को संबोधित किया।

सीएम योगी ने निवेशकों का यूपी की तरफ से स्वागत किया और निवेश का आमंत्रण दिया, साथ ही सीएम योगी ने यूपी सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर माहौल देने का वादा किया। सीएम ने दावा किया कि यूपी तेजी से विकास कर रहा है और रोज नये रिकॉड बना रहा है साथ ही यहां की कानून व्यवस्था भी उनकी सरकार में चुस्त दुरस्त हुई है।

सीएम योगी ने कहा ये नए भारत की नई तस्वीर है। यूपी में हर सेक्टर में असीम संभावनाएं हैं, यूपी फूड प्रोसेसिंग का हब बन रहा है। पहले यूपी में रोज दंगा होता था, आज यूपी में एक भी दंगा नहीं होता। यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था से हालात बदले है, एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यूपी में बन रहा है। आज कॉमन मैन का सरकार में विश्वास बढ़ा है।

सीएम ने कहा देश आजादी की अमृत महोत्सव मना रहा है, भारत जी-20 का नेतृत्व करेगी, हर भारतवंशी के लिए गौरव की बात है। बता दें, रोड शो के बाद बिजनेस टू गवर्नमेंट के आधार पर सीएम योगी ने उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की। सीएम योगी से मुलाकात करने वाले उद्योगपतियों में कुमार मंगलम बिरला, पीरामल एंटरप्राइज के चेयरमैन अजय पीरामल, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल, टोरेंट पॉवर के एमडी जीनल मेहता, हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ दर्शन हीरानंदानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, पारले एग्रो के चेयरमैन प्रकाश चौहान,एमडी शॉना चौहान, अडाणी पोर्ट्स एंड सेज लि. के सीईओ करन अडाणी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, गोदरेज के एग्जिक्यूटिव चेयरममैन पिरोजशा गोदरेज से भी मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button