वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का सोना, दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार एक यात्री के पास 920 ग्राम सोना और दूसरे के पास 1 किलो 453 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपए आकी गई है।

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शारजाह से वाराणसी आए दो यात्रियों के पास से करोड़ो रुपए का सोना बरामद किया है। शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान से वाराणसी पहुंचे यात्रियों के पास मौजूद पास्ता मशीन और मिक्सर से सोना मिला। जानकारी के अनुसार एक यात्री के पास 920 ग्राम सोना और दूसरे के पास 1 किलो 453 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपए आकी गई है।

घबराए यात्रियों को देख अधिकारियों को हुआ शक

जानकारी के अनुसार शारजाह से वाराणसी आए सभी यात्री चेकिंग के लिए लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान लाइन में लगे दो यात्री काफी घबराए हुए थे, ऐसे में कस्टम विभाग के अधिकारियों को उक्त यात्रियों पर शक हुआ।

जब दोनों यात्रियों के समानों की सघन तलाशी ली गई, तो करोड़ों रुपए कीमती सोना बरामद हुआ। कस्टम अधिकारियों ने दोनो यात्रियों से सोना जब्त कर लिया और अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनो यात्रियों को पुलिस को सौप दिया है।

बाराबंकी और बिहार के भोजपुर जिले कर रहने वाले है यात्री

कस्टम के अधिकारियों ने यात्रियों की पहचान बाराबंकी निवासी मेहम्मद कयास जो अपने साथ लाए हुए करीब 54 लाख रुपए कीमती 920 ग्राम सोने को पास्ता मशीन में छुपाए हुए था।

वही दूसरा यात्री बिहार के भोजपुर जिले के राम बहादुर पासवान के रूप में हुआ। राम बहादुर अपने साथ लाए मिक्सर ग्राइडर में 1.453 किलो सोना छिपाकर लाया था, जिसकी कीमत करीब 85 लाख 84 हजार रुपए आकी है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button
Live TV