
सरकार ने डायबिटीज की नयी दवा मार्केट में लांच की है। दावा किया जारहा है यह मार्केट में उपलब्ध अन्य दवाइयों से सस्ती और किफायती दामों पर उपलब्ध होगी। बाजार में 60 रुपये में इसके 10 टेबलेट उपलब्ध होंगे। यह दवा जेनेरिक दवाओं की दुकान व जनऔषधि केंद्रों पर आसानी से उपलब्ध होगी।
सीटाग्लिप्टीन और इसके विभिन्न प्रकार के मिश्रण को रसायन और उर्वरक मंत्रालय एवं मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ़ इंडिया ने साझा प्रयास द्वारा को जनऔषधि केन्द्रो पर पहुँचाया जाएगा। सीटाग्लिप्टीन फॉस्फेट के 50 मिलिग्राम वाले 10 टैबलट 60 रुपये में और 100 एमजी वाले 100 रुपये मे 10 टैबलट केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के सीईओ रवि दधिच ने इस दवा को लांच करते हुए कहा की दो तरह के अलग-अलग मधुमेह के नियंत्रण में नियमित भोजन व व्यायाम के साथ यह कारगर होगी। आगे बताया गया की ये बाजार में उपलब्ध अन्य दवाओं के मुकाबले काफी सस्ती है।
जहां बाजारू कम्पनियाँ 10 टैबलट का 150 से अधिक लेती हैं वहीं जनऔषधि केंद्रों पर यह नयी दवा किफायती दामों पर व आसानी से उपलब्ध है। दवाइयों के आम जनता ताज आसानी से पहुँचाने के लिए देश में जनऔषधि केंद्रों को खोला गया था। केंद्र सरकार द्वारा संचालित इन केंद्रों की कुल संख्या देश में आज लगभग 9000 के करीब है। जनऔषधि केंद्रों की शुरुआत 2015 में जरूरी दवाइयों का जनता के बीच निश्चित ढंग से वितरण के लिए करी गयी थी।