गोरखनाथ मंदिर हमला: 14 दिन के लिए और बढ़ाई गई मुर्तजा की रिमांड, कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी, ATS के हाथ लगे कई अहम सबूत

गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। मुर्तजा अब 30 अप्रैल तक एटीएस के कस्टडी में रहेगा। पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद एटीएस ने आज उसे भरी सुरक्षा के बीच गोरखपुर कोर्ट में पेश किया। एटीएस ने कोर्ट से रिमांड अवधी बढ़ाने की मांग की थी। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने रिमांड अवधी 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।

आरोपी मुर्तजा की शनिवार को गोरखपुर कोर्ट में पेशी हुई। मुर्तजा अब्बासी पर UAPA की धारा बढ़ाई गई। गोरखपुर से केस लखनऊ कोर्ट में ट्रांसफर किया गया। अब इस मामले की जांच एनआईए करेगी। इसी के साथ मुर्तजा अब्बासी को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अब केस का हैंडओवर लेगी एनआईए।

बता दें, मुर्तजा ने 3 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद से ATS मुर्तजा से लगातार पुछताछ कर रही है। पुछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए है, मुर्तजा के टेरर कनेक्‍शन, इंटरनेशनल संस्‍थाओं से उसके कनेक्‍शन, लैपटॉप में मिले सीरिया के वीडियो और अन्‍य सुरागों के बारे में पूरी जानकारी सामने लाने के लिए ATS और पूछताछ करेगी।

Related Articles

Back to top button