गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। मुर्तजा अब 30 अप्रैल तक एटीएस के कस्टडी में रहेगा। पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद एटीएस ने आज उसे भरी सुरक्षा के बीच गोरखपुर कोर्ट में पेश किया। एटीएस ने कोर्ट से रिमांड अवधी बढ़ाने की मांग की थी। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने रिमांड अवधी 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।
आरोपी मुर्तजा की शनिवार को गोरखपुर कोर्ट में पेशी हुई। मुर्तजा अब्बासी पर UAPA की धारा बढ़ाई गई। गोरखपुर से केस लखनऊ कोर्ट में ट्रांसफर किया गया। अब इस मामले की जांच एनआईए करेगी। इसी के साथ मुर्तजा अब्बासी को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अब केस का हैंडओवर लेगी एनआईए।
बता दें, मुर्तजा ने 3 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद से ATS मुर्तजा से लगातार पुछताछ कर रही है। पुछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए है, मुर्तजा के टेरर कनेक्शन, इंटरनेशनल संस्थाओं से उसके कनेक्शन, लैपटॉप में मिले सीरिया के वीडियो और अन्य सुरागों के बारे में पूरी जानकारी सामने लाने के लिए ATS और पूछताछ करेगी।