PHOTOS: गोरखपुर SSP ने लगाई छात्राओं की पाठशाला, बताया किस तरह अपराधियों की धरपकड़ करती है पुलिस…

गोरखपुर. मिशन शक्ति अभियान 3.0 के तहत शनिवार को आर्मी स्कूल की छात्राएं गोरखपुर के राजघाट थाने पहुंची। इस दौरान छात्राओं ने जाना की उनकी पुलिस कैसे काम करती है। किस तरह अपराधियों की धरपकड़ करती है। वहीं एक छात्रा को थानेदार की कुर्सी पर चंद समय के लिए बैठाया गया और एक अन्य छात्रा को थाने की जीप में बैठाया गया। साथ ही वायरलेस सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी गई कि कैसे काम करता है।

गोरखपुर. मिशन शक्ति अभियान 3.0 के तहत शनिवार को आर्मी स्कूल की छात्राएं गोरखपुर के राजघाट थाने पहुंची। इस दौरान छात्राओं ने जाना की उनकी पुलिस कैसे काम करती है। किस तरह अपराधियों की धरपकड़ करती है। वहीं एक छात्रा को थानेदार की कुर्सी पर चंद समय के लिए बैठाया गया और एक अन्य छात्रा को थाने की जीप में बैठाया गया। साथ ही वायरलेस सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी गई कि कैसे काम करता है।

इस दौरान एसएसपी डॉ विपिन तांडा ने छात्राओं को 1090— वीमेन पावर लाइन, 181—म​हिला हेल्प लाइन,181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 –मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

SSP ने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए और डॉयल 112 पर काल करवाकर बताया कि यह कैसे काम करता है। वहीं छात्राओं को कापी किताब सहित अन्य उपहार भी पुलिस की ओर से दिए गए।

छात्राओं ने कहा SSP सर बहुत जानकारी दी अब हम गलत काम करने वालो से डरेंगे नही, कोई परेशान करेगा तो SSP अंकल ने नंबर बताया है उस पर कॉल कर पुलिस अंकल को बुला लेंगे।

Related Articles

Back to top button