ग्रेटर नोएडा में जिला अधिकारी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया साथ ही अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा वही किसानों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से ग्रामीण व शहरी जमीनों के मुआवजे को लेकर कोई विचार-विमर्श नहीं किया जा रहा।
भारतीय किसान संगठन ग्रामीणों ने जिला अधिकारी के दफ्तर का घेराव करते हुए अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जिनमें इनका साफ तौर पर कहना है कि जो ग्रामीण क्षेत्र में जमीनें हैं उनको शहरीकरण कर बताया जा रहा है। और इस मामले में हम लोग पीड़ित होते रहे हैं। ऐसे में जो हमने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात करनी चाही तो वह उस पर आनाकानी करते हैं जिसमें हमने सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर इसकी मांग की है।
जो ग्रामीण क्षेत्र के अंदर जमीनें आ रही हैं उनको जिला प्रशासन के अधिकारी शहरीकरण की जमीनों को तुलना करते हैं और जहां पर मुआवजा देने की बात कही जाती है तो उसको दोगुना मुआवजा देने की बात कहते हैं अगर बात की जाए राज्य हाईकोर्ट की तरफ से आदेश जारी हुए थे जो ग्रामीण क्षेत्र के अंदर आ रही जमीनें हैं उनका चार गुना मुआवजा दिया जाएगा और जो शहरीकरण की अंतर्गत आ रही जमीने हैं उनको तो बना देने के बाद की गई है ऐसे में हमारी मांगे अगर पूरी नहीं होती तो हम राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन जारी करेंगे और अपनी मांगों को लेकर सरकार तक अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।