
Desk: गुजरात चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तारीखों का आज ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा प्रेस कांफ्रेस कर की. आगामी गुजरात विधान सभा के लिए चुनाव दो चरण में होंगे. इसी के साथ गुजरात में आचार संहिता लागू हो गई. आपको बता दें कि गुजरात में कुल 182 सीटें है जिसके लिए वोटिंग होनी है.

गुजरात चुनाव के पहले चरण का वोट 1 दिसंबर और दूसरा चरण 5 दिसंबर को होंगे. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. चुनाव आयोग ने कहा कि 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा. 4.9 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात में महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. दिव्यांगों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 4 लाख 60 हजार वोटर पहली बार वोट डालेंगे.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 3, 2022
➡गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान
➡गुजरात में 2 चरणों में होगी वोटिंग
➡5 नवंबर को पहले चरण का नामांकन
➡गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान
➡गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे#Delhi pic.twitter.com/pF0lfXQBHi
गुजरात चुनाव में इस बाक त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिलने जा रहा है. बीजेपी, कांग्रेस और आप मैदान में है. वही ये पहली बार है जब आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव लड़ रही है. इससे पहले यूपी और पंजाब में आप ने चुनाव लड़ा था. जिसमें पंजाब में आप ने प्रचंड जीत हासिल की था हालांकि यूपी में कोई खास असर नही रहा. आपको बता दें कि गुजरात में बीजेपी की सरकार है ऐसे में पीएम मोदी की कई जनसभाएं अभी तक हो चुकी हैं. वही दिल्ली के सीएम नें अरविंद केजरीवाल भी गुजरात चुनाव को लेकर लगातार गुजरात में हैं. साथ ही बीजेपी पर जमकर हमलावर भी है.
Congress नें साधा EC पर पर निशाना
गजरात चुनाव से पहले कांग्रेस नें ट्वीट कर चुनाव आयोग पर ही निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है. ये निष्पक्ष चुनाव कराता है. इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे हार का डर बताय है.