Gyanvapi Survey: डीएम-कमिश्नर की मौजूदगी में सर्वे का 80% काम पूरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, वादी और वकील रहे मौजूद

वाराणसी. यूपी की धर्मनगरी वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर गहमागहमी का माहौल बना है। ज्ञानवापी परिसर प्रकरण में स्थानीय अदालत द्वारा बहुप्रतिक्षित आदेश आने के बाद एडवोकेट कमिश्नर की टीम ने शनिवार सुबह आठ बजे से कमीशन की कार्यवाही शुरू कर दी है।

वाराणसी. यूपी की धर्मनगरी वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर गहमागहमी का माहौल बना है। ज्ञानवापी परिसर प्रकरण में स्थानीय अदालत द्वारा बहुप्रतिक्षित आदेश आने के बाद एडवोकेट कमिश्नर की टीम ने शनिवार सुबह आठ बजे से कमीशन की कार्यवाही शुरू कर दी है। अदालत ने सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक कमीशन की कार्यवाही का आदेश दिया है। इसके बाद 17 मई को रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। इससे पहले शुक्रवार सुबह ज्ञानवापी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।

एडवोकेट कमिश्नर बदलने की मांग कोर्ट से खारिज होने के बाद सर्वे के पहले दिन एडवोकेट कमिश्नर ने मस्जिद के तहखाने में चार कमरों और पश्चिमी दीवार का सर्वे किया। सर्वे के दौरान एडवोकेट के सहायक, वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील भी मौजूद थे।

सर्वे के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सर्वे के दौरान सभी पक्षों के प्रतिनिधि मौजूद थे। वादी और प्रतिवादी के साथ ही राज्य सरकार की ओर से जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर, विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रतिनिधि भी सर्वे के दौरान मौजूद रहे। साथ ही बताया कि कोर्ट के निर्देश पर कमीशन की कार्यवाही 15 मई को फिर से सुबह 8 बजे से की जाएगी।

Related Articles

Back to top button