Gyanvapi Survey पर बोले VHP कार्याध्यक्ष आलोक कुमार- ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने से सिद्ध हो गया कि वहां मंदिर है

नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने भारत समाचार से खास बात की। वीएचपी कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि शिवलिंग मिलने से साबित हो गया है कि उसी स्थान पर मंदिर था जिसको तोड़कर मस्जिद बनाई गई।

नई दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने भारत समाचार से खास बात की। वीएचपी कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि शिवलिंग मिलने से साबित हो गया है कि उसी स्थान पर मंदिर था जिसको तोड़कर मस्जिद बनाई गई।

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने से अति प्रसन्न है, जो मिला है वह वीडियो कैमरे के सामने मिला है, दोनों पक्षों और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मिला है। जो मिला है वह यह साबित करता है कि उसी स्थान पर मंदिर था जिसको तोड़कर मस्जिद बनाई गई।

वीएचपी कार्याध्यक्ष ने कहा मुस्लिम पक्ष को सर्वे से घबराहट क्यों है, सच विश्व पटल पर सामने आ चुका है। उन्होंने ओवैसी के बयान पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद मामले में भी उन्होंने ऐसे ही कहा था और कोर्ट के आदेश के बाद कोई भी दंगा नहीं हुआ। कोर्ट के आदेश का सभी सम्मान करते हैं इस मामले में भी जब कोर्ट का निर्णय आएगा तो सभी को स्वीकार होगा ।

जितने हिस्से में शिव मंदिर शिवलिंग मिला है वह मंदिर होगा वह मस्जिद कैसे हो जाएगा, जो आज मंदिर है क्या वह नहीं तो 47 में भी मंदिर नहीं रहा होगा, कोर्ट के सामने यह सवाल नहीं है कि मस्जिद रहेगी या नहीं रहेगी लेकिन जहां शिवलिंग मिला है वह हिस्सा मंदिर रहा होगा, विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद ही काशी और दूसरे मुद्दों को उठाएगा।

बता दें, ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया है। वाराणसी के श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में आज सर्वे का तीसरा दिन है। आज बचे हुए भाग की वीडियोग्राफी की गई। सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिला है। कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने के आदेश दिए है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।

Related Articles

Back to top button