H3N2 Virus: इन्फ्लूएंजा वायरस है बेहद खतरनाक, इन लोगों में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा, जानें कैसे करें खुद का बचाव

कोरोना वायरस के बाद अब H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है। H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के प्रकोप को बढ़ता देख सरकार पर बेहद गंभीर है। इन्फ्लूएंजा वायरस की रोकथाम के लिए अस्पतालों में इलाज के लिए किट और आइसोलेशन बेड की तैयारी की जा रही है।

हेल्थ डेस्क. कोरोना वायरस के बाद अब H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है। H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के प्रकोप को बढ़ता देख सरकार पर बेहद गंभीर है। इन्फ्लूएंजा वायरस की रोकथाम के लिए अस्पतालों में इलाज के लिए किट और आइसोलेशन बेड की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। धामी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर बीमारी से बचाव और प्रभावी रोकथाम को लेकर निर्देश जारी किये हैं।

कोरोना वायरस के बाद अब इन्फ्लूएंजा वायरस लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर सकता है। दून अस्पताल भी इस वायरस की रोकथाम के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है। कई ऐसे मरीज दून अस्पताल पहुंच रहे हैं जिनके लक्षण H3N2 वायरस से मेल खाते हैं। हालांकि अब तक किसी भी मरीज में इनफ्लुएंजा वायरस का संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक धनंजय डोभाल का कहना है कि अस्पताल में इस वायरस के इलाज की किट मौजूद है। वही खास इसी वायरस के लिए 10 बेड का एक आइसोलेशन बोर्ड भी तैयार किया जा चुका है यदि इस वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है तो आइसोलेशन वार्ड को और भी बड़ा किया जा सकता है ।इस वायरस के लक्षण काफी हद तक कोरोना और फ्लू के लक्षणों से मेल खाते हैं।

बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा

बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा देखने को मिल रहा है। बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और पहले से मौजूद हेल्थ कंडिशन वाले लोगों को वायरस से संक्रमित होने का अधिक खतरा होता है।

H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बचाव

  • अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोकर या हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करके हाइजीन बनाए रखें।
  • अपने चेहरे और नाक को छूने से बचें।
  • मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
  • छींकते और खांसते समय अपना मुंह और नाक ढक लें।
  • हाथ मिलाने जैसे निकट संपर्क से बचें।
  • सार्वजनिक रूप से न थूकें।
  • खूब पानी पिएं।

Related Articles

Back to top button
Live TV