Haldwani violence: 300 घरों में लगे ताले, बनभूलपुरा में अभी भी कर्फ्यू,एक्शन जारी

डीएम ने बनभूलपुरा के 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये है.बनभूलपुरा में 300 घरों में ताला लगाकर लोग छोड़कर गए है.हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर अब सभी ट्रेनें रुकने लगी है.

हल्द्वानी- हल्द्वानी में हुई हिंसा मामले में पुलिस प्रशासन लगातार एक्टिव दिखाई दे रहा है.इलाके भर में पुलिस पैनी नजर रख रही है.इसी कड़ी में बनभूलपुरा में हिंसा के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी है.डीएम ने बनभूलपुरा के 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये है.बनभूलपुरा में 300 घरों में ताला लगाकर लोग छोड़कर गए है.हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर अब सभी ट्रेनें रुकने लगी है.

बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगह स्कूल,कॉलेज खुले है.हल्द्वानी शहर के सभी स्कूल और कॉलेज खुले है.दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए दबिश लगातार जारी है.बनभूलपुरा में सभी चौराहे अब भी लगा है कर्फ्यू, सील है.

ताजा जानकारी के अनुसार घटना के मास्टरमाइंड की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स भी हल्द्वानी पहुंची है.हालातों पर मुख्यमंत्री और डीजीपी नजर बनाये हुए हैं.

Related Articles

Back to top button