हमीरपुर पुलिस ने आज एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास ढेरों बने अधबने असलहों सहित असलहा बनाने का साज़ोसामान भी बरामद हुआ है, पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों को असलहा बनाने का महारथ हासिल है, और यह इससे पहले भी कई बार अवैध असलहों के कारोबार में जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने आज जिस असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है वह कुरारा थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गाँव के बाहर चल रही थी, पुलिस को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी की मिश्रीपुर के बाहर जंगल में एक असलहा फैक्ट्री संचालित है, जिसने चुनाव आते ही तेज़ी पकड़ ली है, इस सूचना पर कुरारा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने आज जब जंगलों में घेराबंदी की तो दो अभियुक्त असलहा फैक्ट्री को संचालित करते पकडे गए हैं।
जिनके पास से दो बंदूकों सहित 22 असलहे और ढेरों अधबने असलहों सहित असलहा बनाने का साज़ोसामान बरामद हुआ है, पुलिस के अनुसार इन असलहों को चुनाव प्रभावित किये जाने में इस्तेमाल किया जा सकता था, हमीरपुर एसपी कमलेश दीक्षित का कहना है की दोनों अभियुक्त हलके विशकर्मा और मुहम्मद शमीम को असलहा बनाने का महारथ हासिल है, और इससे पहले भी अवैध असलहों के कारोबार में यह दोनों पकडे जा चुके हैं।