बाघ को परेशान करना जिप्सी ड्राइवर को पड़ा महंगा, वन विभाग ने किया गिरफ्तार, फ़िलहाल बंद की गई सफारी।

जंगल के राजा की शान में गुस्ताखी करना एक जिप्सी ड्राइवर को महंगा पड़ गया। वन विभाग की टीम ने जिप्सी को कब्जे में लेकर उसके ड्राइवर को...

जंगल के राजा की शान में गुस्ताखी करना एक जिप्सी ड्राइवर को महंगा पड़ गया। वन विभाग की टीम ने जिप्सी को कब्जे में लेकर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। जिससे ड्राइवर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी पर्यटन जोन में एक बाघ का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वायरल वीडियो में बाघ जिप्सी में बैठे पर्यटकों की ओर हमलावर तेवर अपनाते हुए दिख रहा। वीडियो से आ रही आवाजों से प्रतीत होता है बाघ को अनावश्यक डिस्टर्ब किया गया जिसके बाद बाघ ने आक्रामक रुख अपनाया।

सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग ने इस मामले की जांच की, जांच के बाद घटना के जिम्मेदार जिप्सी चालक आफताब आलम पुत्र गुलाम मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग ने उसकी जिप्सी को भी सीज कर दिया। जिप्सी चालक आलम पर आरोप है कि सीतावनी जोन में पर्यटकों को सफारी कराने के दौरान उसने वन्य जीव अधिनियम और फॉरेस्ट के नियमों का उल्लंघन किया। उसने बाघ के स्वच्छंद विचरण में खलल डाली जिससे बाघ आक्रामक हुआ। जिप्सी चालक की इस हरकत से बाघ हिंसक हो सकता था और कई लोगों की जान भी ले सकता था।

प्रभागीय वन अधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर आरोपी जिप्सी चालक आफताब की गिरफ्तारी की गई है। बाघ के हमलावर तेवर देखते हुए सीतावनी जोन में अगले आदेश तक के लिए पर्यटन गतिविधि रोक दी गई है। वन विभाग ने सीतावनी जोन में पाटकोट रोड पर सुरक्षा के तहत बाइक और स्कूटी सवार लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है। वन विभाग की उप प्रभागीय वन अधिकारी पूनम कैंन्थूला ने बताया कि जब तक वह बाघ अपनी जगह नहीँ बदल देता, तब तक पाटकोट रोड पर दुपहिया वाहनो की आवाजाही बंद रहेगी।

Related Articles

Back to top button