हरिद्वार: जेल में बंद यशपाल तोमर पर बड़ी कार्रवाई, 56 बीघा जमीन कुर्क, नोटिस चस्पा

माफिया यशपाल तोमर पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने रोशनाबाद जेल में बंद यशपाल तोमर पर बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने हरिद्वार रुड़की हाईवे के पास 56 बीघा जमीन कुर्क की है। IT की बेनामी निषेध इकाई की टीम ने जमीन बेनामी घोषित की है। जमीन पर नोटिस चस्पा कर मुनादी भी कराई गई।

हरिद्वार. माफिया यशपाल तोमर पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने रोशनाबाद जेल में बंद यशपाल तोमर पर बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने हरिद्वार रुड़की हाईवे के पास 56 बीघा जमीन कुर्क की है। IT की बेनामी निषेध इकाई की टीम ने जमीन बेनामी घोषित की है। जमीन पर नोटिस चस्पा कर मुनादी भी कराई गई।

उत्तराखंड में अब भू माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू हो गई है। कानपुर से आई आयकर विभाग की टीम ने हरिद्वार के ज्वालापुर में जूस कंट्री के पीछे विवादित 56 बीघा जमीन कुर्क कर दी है। यह जमीन हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद भू माफिया यशपाल तोमर की है। यशपाल तोमर पर इससे पहले भी कई कार्रवाई हो चुकी हैं।

बताया जा रहा है यशपाल तोमर ने यह जमीन अपने साले के नाम दिल्ली के एक व्यापारी से खरीदी थी। डीजीपी के आदेश के बाद हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में भू माफिया यशपाल तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उत्तराखंड की एस टी एफ ने कार्रवाई करते हुए नोएडा से यशपाल तोमर की गिरफ्तारी की थी। फिलहाल यशपाल तोमर हरिद्वार जेल में बंद है और उसकी तमाम संपत्तियां आयकर विभाग की रडार पर हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV