हरिद्वार: CM धामी ने हरी झंडी दिखाकर प्राण प्रतिष्ठा के लिए गंगा जल किया रवाना, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

हरिद्वार. भगवान श्री राम की 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होनी है इसको लेकर आज हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा पूजन कर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यात्रा में हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई जब पुष्प वर्षा की जा रही थी तभी हर की पौड़ी पर मौजूद तमाम श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक् महंत रविंद्र पुरी के नेतृत्व में यात्रा का संचालन किया जा रहा है जिसमें हरिद्वार के साधु संत सहित विधायक गण भी मौजूद रहे इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भगवान श्री राम का भजन भी गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहाँ 22 जनवरी को जो ऐतिहासिक दिन हम हम सबको जिसकी लम्बे समय से प्रतीक्षा थी वह सपना पूरा हो रहा है।

हरकी पौड़ी एक पौराणिक स्थल है आध्यात्मिक रूप से मां गंगा का यह स्थान जिसका आपना एक महत्व रहा है और यहां से आंदोलन शुरू हुआ है और यहां से आज मां गंगा का जल प्राण प्रतिष्ठा के लिए मां गंगा, यमुना और सरयू का जल आज यहां से वहां जा रहा है भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में जा रहा है।

रिपोर्ट-आशीष धीमान ( हरिद्वार )

Related Articles

Back to top button