Haridwar: 6 साल की रेप पीड़िता की बढ़ाई गई सुरक्षा, मासूम अस्पताल में भर्ती…

रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में उपचाराधीन मासूम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो चुका है रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल ने अस्पताल प्रबंधन को बिना अनुमति के बच्ची से मिलने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है गौरतलब है कि 6 साल की मासूम बच्ची से सामूहिक दुराचार के बाद सिविल हॉस्पिटल में भर्ती है।

जिसके चलते तमाम राजनीतिक दलों के लोग अस्पताल में बच्ची को देखने के लिए पहुंच रहे हैं सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे बच्ची की निगरानी में लगी हुई है इतना ही नहीं सिविल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ संजय कंसल भी खुद निगरानी में लगे हुए हैं। वहीं अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद अस्पताल प्रबंधन भी बच्ची की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गया है।

बच्चे की सुरक्षा और पहचान पूजा करना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है वही एसपी देहात ने भी बच्ची के वार्ड के बाहर एक महिला और एक पुरुष सिपाही की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं फिलहाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी जिला अधिकारी हरिद्वार को दे दी है। वहीं महिला आयोग की सदस्य सचिव भी बच्ची का स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रुड़की पहुंची हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV