लंबी बीमारी के बाद हुआ हैरी पॉटर के ‘हैग्रिड’ का निधन, स्कॉटलैंड के लारबर्ट के एक हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस.

रॉबी काफी लम्बे समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे उनकी तबियत गंभीर थी

Robbie Coltrane Death : रॉबी एक ऐसा नाम जिसे हैरी पॉटर की वेब सीरीज देखने वाला हर बच्चा जनता ही होगा, और आप भी जानते ही होंगे. रॉबी काफी लम्बे समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे उनकी तबियत गंभीर थी. हैरी पॉटर में दिखाई देने वाला रॉबी ने अपने करियर की शुरुवात एक छोटे परदे यानि, रॉबी ने अपने करियर की शुरुवात स्टैंड उप कॉमेडी से की थी. और उसके बाद रॉबी हैरी पॉटर की कई वेबसीरीज में भी नज़र आने लगे.

हैरी पॉटर फिल्मों की अनेकों वेबसीरीज मर रैबियस हैग्रिड का किरदार निभाने वाले कलाकार रॉबी कोलट्रेन का निधन हो गया है. रॉबी की हॉस्पिटल रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबी पिछले कई सालों से अपनी बीमारियों से लड़ रहे थे और मृत्यु के समय अस्पताल में भर्ती थे. रॉबी के निधन से दुनियाभर के हैरी पॉटर फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गयी है. रॉबी के फैंस इस घटना से दुःखी नज़र आ रहे हैं साथ ही उनके किरदार को याद करते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

रॉबी को एक छोटे पर्दे से एक सबसे बड़ी पहचान हैरी पॉटर की फिल्मों से मिली थी. हैरी पॉटर की सीरीज में उन्होंने हैग्रिड का किरदार निभाया था. जो हाफ जायंट और हॉगार्ड मैजिक स्कूल में गेमकीपर होता है. रॉबी को यह किरदार अपनी ओरिजिन की वजह से भी मिला था. इस सीरीज की आखिरी फिल्म हैरी पॉटर एंड द डेडली हैलोज पार्ट 2, 2011 में रिलीज हुई थी. रॉबी इस फिल्म में भी अपने किरदार में नजर आये थे.

Related Articles

Back to top button
Live TV