हाथरस: बिजली विभाग ने भेजा 2 लाख से ज्यादा का बिल, रीडिंग के पर्ची देख महिला के उड़े होश…

हाथरस. गरीब महिला को बिजली विभाग के अधिकारियों ने 2 लाख से अधिक का बिल भेज दिया। बिजली विभाग के बिल को देखकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला का आरोप है कि हर माह बिल जमा करने के बाद भी विद्युत विभाग ने 2 लाख से अधिक का बिल भेजा है। हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ क्षेत्र के बरई शाहपुर गांव का मामला है।

हाथरस. गरीब महिला को बिजली विभाग के अधिकारियों ने 2 लाख से अधिक का बिल भेज दिया। बिजली विभाग के बिल को देखकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला का आरोप है कि हर माह बिल जमा करने के बाद भी विद्युत विभाग ने 2 लाख से अधिक का बिल भेजा है। हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ क्षेत्र के बरई शाहपुर गांव का मामला है।

आपको बता दें सिकंदरा राव क्षेत्र के बरई शाहपुर गांव में सुशीला देवी पत्नी आदित्य के नाम से विद्युत विभाग का एक घरेलू बिजली का कनेक्शन है। जिसका महिला के द्वारा हर महीने बिजली का बिल जमा किया जाता है। महिला की मानें तो उसने एक महीने का बिल जमा नहीं किया है। उसका बिजली का कनेक्शन भी चालू है, लेकिन गांव में आए मीटर रीडर के द्वारा उसको ₹212000 का नोटिस थमा कर जमा करने के लिए कहा गया।

दो लाख से ऊपर का बकाया बिल सुनकर ही महिला के होश उड़ गए, महिला ने कहा उसका तो कनेक्शन चालू है और बिल भी जमा करती है उसके बावजूद बिल इतना कैसे आया। महिला का आरोप है कि, विद्युतकर्मी के द्वारा उससे ₹600 की सुविधा शुल्क की मांग की गई है, अब देखना यह होगा कि विद्युत विभाग महिला को दिए इस बिल मैं अपनी गलती को मानता है या जांच कर लापरवाह कर्मियों के ऊपर कार्यवाही करता है।

Related Articles

Back to top button