देशभक्ति के रंग में रंगा हाथरस, निःशुल्क सेवा संस्थान रोटी बैंक की 275 फुट लंबी तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब!

हाथरस की निःशुल्क सेवा संस्था रोटी बैंक की भव्य तिरंगा यात्रा ने नगर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी उपवेश कौशिक ने बताया कि 275 फुट लंबे तिरंगा को शहीदों की याद में निकल रहे हैं. उन्होंने अपने बयान में आगे तिरंगा यात्रा को लेकर संस्थान के उद्देश्य को भी बताया.

हाथरस में रोटी बैंक ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा हर हाथ तिरंगा मुहिम को लेकर निःशुल्क सेवा संस्थान रोटी बैंक ने आज नगर में तिरंगा यात्रा निकाली निःशुल्क सेवा संस्थान रोटी बैंक द्वारा निकाली गई 275 फुट लंबी तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

संस्था द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों से स्वतंत्रता महोत्सव मनाते हुए हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की. यह यात्रा नगर के चामड़ गेट से शुरू होकर अलग-अलग हिस्सों से होते हुए स्वच्छता चौक पर संपन्न हुई. इस यात्रा में संस्था से जुड़े लोगों के अलावा आम जनमानस ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की.

हाथरस की निःशुल्क सेवा संस्था रोटी बैंक की भव्य तिरंगा यात्रा ने नगर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी उपवेश कौशिक ने बताया कि 275 फुट लंबे तिरंगा को शहीदों की याद में निकल रहे हैं. उन्होंने अपने बयान में आगे तिरंगा यात्रा को लेकर संस्थान के उद्देश्य को भी बताया.

Koo App
विध्वंसात्मक मजहबी मानसिकता के कारण हुए दुःखद भारत-विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों नागरिकों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी। आज ’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर बलिदान हुए हुतात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 14 Aug 2022

उपवेश कौशिक ने कहा कहा कि संस्था की यह तिरंगा यात्रा देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को समर्पित है. देश को आजादी हमारे बलिदानी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चलते मिली. उन्होंने आगे कहा कि ना जानें कितने अमर शहीदों ने आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिया. इसके बाद ही हम आज, स्वतंत्रता के साथ रह रहे है.

Related Articles

Back to top button