अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी बहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है। वह साधारण फैमली से आते है और बॉलीवुड में 2012 से छाप छोड़ रहे है। एक समय पर वह अपनी पत्नी की कमाई खाते थे लेकिन अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेने वाले पंकज त्रिपाठी ने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक की दुनिया में खुद की एक अलग और खास पहचान बना ली है ।
उनका जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। पंकज त्रिपाठी के काम की तारीफ सिर्फ उनके फैंस ही नही बल्कि बॉलीवुड के बिग बी अभिताभ बच्चन भी करते है। पंकज त्रिपाठी अपने संजीदा अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वे जिस भी किरदार में उतरते हैं उसमें पूरी जान फूंक देते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह अपनी वरिसेटाइल एक्टिंग के लिए जाने जाते है ।
अभिनेता अपने करियर में कई यादगार फिल्म और वेब सीरीज में काम कर चुके है । ‘सेक्रेड गेम्स 2’, ‘मिर्जापुर’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी हिट सीरीज में उन्होनें काम किया है वहीं फिल्मो की बात करें तो ‘सिंघम रिटर्न्स’,’गुंजन सक्सेना’, ‘ओह माय गॉड 2’, ‘मसान’, ‘सुपर 30’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘मिमी’ और ‘स्त्री 2’ में काम किया है । पंकज आज 5 सितंबर को 48 साल के हो गए है। पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म ‘रन’ के जरिए की थी। इसके बाद सालों तक वे छोटे-मोटे रोल करते रहे। उन्हें सबसे पहले बड़ी और खास पहचान मिली थी साल 2012 की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से । उनकी वाइफ स्कूल में टीचर थी , उनकी कमाई से ही पूरा घर के खरचे पूरे होते थे और आज पंकज की नेट वर्थ है 40 करोड़