
जहांगीरपुरी बुलडोजर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच सुनवाई करेगी। जस्टिस एल नागेश्वर,BR गवई की बेंच सुनवाई करेगी। बता दे कि कल CJI ने बुलडोजर चलाने पर रोक लगाई थी और मामले में यथास्थिति बनाए रखने के लिए आदेश दिये थे।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कल एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी और सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। बता दे कि पूरे देश में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते समय सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिया था।

याचिकाकर्ता की तरफ से शिकायत दर्ज की गई, कि लोगों को नोटिस तक नहीं दिए गए हैं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कल एमसीडी के इस एक्शन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी। बता दे कि ये याचिका जमीयत-उलेमा-ए हिंद की ने दाखिल की थी।