प्राथमिक विद्यालयों में बनी खगोल विज्ञान की हाईटेक प्रयोगशालाएं, छात्रों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी कर रहे हैं अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई…

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की शिक्षा के क्षेत्र में कई क्रांतिकारी बदलाव किये हैं. चाहें वह नकल माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर हो या प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता में आमूलचूल परिवर्तन करने को लेकर. योगी सरकार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिला है. गांव-गांव तक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को तकनिकी से जोड़ने और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने की कवायद चल रही है.

इसी क्रम में बुलंदशहर जिला प्रशासन ने शिक्षा सुधार को लेकर एक ऐसा सराहनीय कदम उठाया है, जिसने उत्तर प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उत्तर प्रदेश देश का पहला जनपद हो गया है जहां 105 प्राथमिक विद्यालयों में खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं बनाई गई हैं. इन प्रयोगशालाओं के जरिए अब प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए भी अंतरिक्ष से जुड़े ज्ञान को अभिवर्धित करने का मौका होगा.

बुलंदशहर में सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय में खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं छात्रों के लिए अंतरिक्ष से जुड़े ज्ञान को सीखने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं. खगोल विज्ञान प्रयोगशालाओं को लेकर विद्यार्थियों में गजब का जोश व उत्साह है. रात में बड़े-बुजुर्ग भी खगोल विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से चांद तारे देख रहे हैं, DPS जैसे नामी स्कूल के बच्चे भी लैब देखने आते हैं.

बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे के निर्देशन एवं बौद्धिक कौशल के फलस्वरूप जिला बुलंदशहर ने इस नए कीर्तिमान को स्थापित किया गया है. की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.

Related Articles

Back to top button