
प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और उनका वीआरएस सोमवार को स्वीकार हो गया है। अब वह राजनीति में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करेंगे और ऐसी उम्मीद है पार्टी उन्हे सुल्तानपुर सीट से प्रत्याशी बनाएगी। बता दें, राजेश्वर सिंह ने कई बड़े घोटाले खोले और करीब चार हजार करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की।
राजेश्वर सिंह का 11 वर्ष कार्यकाल शेष था। वीआरएस लेने की सूचना उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर दी। अपने संदेश में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।
आपको बता दें, राजेश्वर सिंह बेहद दबंग और ईमानदार छवि के अफसर रहे है। वह 1996 में पीपीएस अधिकारी चुने गए थे। सीओ के पद पर रहते उनकी छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की बनी। इसके बाद 2009 में वह ईडी में चले गए। उनके परिवार और रिश्तेदारों में कई अधिकारी हैं। पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ रेंज की आईजी हैं।