इंसानी रोबोट अब देगा आपके हर सवाल का जवाब, जानिए इस रोबोट में और क्या है खास

टेक डेस्क. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2022 में कई नए गैजेट्स के बीच इस बार ह्यूमन रोबोट भी देखने को मिला। इस रोबोट को एक महिला का चेहरा दिया गया है। और यह रोबोट इंसानो की तरह ही बात करता है। और इन सबके बीच दिलचस्प बात यह है कि इस रोबोट के एक्सप्रेशन भी एकदम इंसान की तरह ही है।

टेक डेस्क. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2022 में कई नए गैजेट्स के बीच इस बार ह्यूमन रोबोट भी देखने को मिला। इस रोबोट को एक महिला का चेहरा दिया गया है। और यह रोबोट इंसानो की तरह ही बात करता है। और इन सबके बीच दिलचस्प बात यह है कि इस रोबोट के एक्सप्रेशन भी एकदम इंसान की तरह ही है।

और कोई अगर इस रोबोट से कुछ पुछता है तो यह रोबोट उसका जवाब भी देता है। आपको बता दे कि इस रोबोट के बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रोबोट से पुछ जाता है कि तुम भगवान पर भरोसा करती हो? इस पर रोबोट जवाब देती है। मैं किसी भी चीज पर विश्वास नहीं करती।

और जब रोबोट से पुछा जाता है कि तुम्हारा नाम क्या है? इसपर रोबोट जवाब देती है मेरा नाम अमेका है। बता दे कि इस रोबोट को इंसान की तरह बनाने के लिए इसमें ह्यूमन लाइक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ ह्यूमन लाइक आर्टिफिशियल बॉडी (AI x AB) का इस्तेमाल किया गया है। और इस रोबोट में एक सिर और हाथ लगाए गए हैं। बाकी बॉडी रोबोटिक है।

Related Articles

Back to top button