IDA की शाखा ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, डॉक्टर्स ने सीखे उपचार के नए तरीके !

7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में इंडियन डेंटल एसोसिएशन ग्वालियर शाखा ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुरार डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में...

7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में इंडियन डेंटल एसोसिएशन ग्वालियर शाखा ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुरार डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में किया। जिसमें इंडियन डेंटल एसोसिएशन के मेंबर ने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज एवं अन्य जटिल रोगों के बारे में एवं उनके उपचार की नई पद्धति को जाना। कार्यशाला में डॉ आर के शर्मा सिविल सर्जन मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ दीपक माखीजनी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

कार्यशाला में डॉ केएन शर्मा एवं डॉ डीके शर्मा ने, सीपीआर, वेंटिलेटर, डायबिटीज ब्लड प्रेशर आदि पर बहुमूल्य व्याख्यान दिये। IDA members को RMO मुरार डॉ आलोक पुरोहित द्वारा अस्पताल में आईसीयू , ऑक्सीजन सिलेंडर , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना कर उपयोग करने का तरीका भी सिखाया गया। जिससे भविष्य में अगर कोरोना जैसी जटिल महामारी में जरूरत पड़ी तो डेंटल डॉक्टर जनता की सेवा कर सकें।

कार्यशाला में डॉ निखिल पुरोहित अध्यक्ष आईडीए ग्वालियर ब्रांच , डॉ अंशुल तिवारी सचिव आईडीए ग्वालियर ब्रांच , डॉ अनिल सिकरवार कोषाध्यक्ष, डॉ प्रियंका गुप्ता, डॉक्टर सतीश गुप्ता, डॉक्टर निलेश महेश्वरी, डॉ जितेंद्र गांगिल, डॉक्टर प्रतीक जैन, डॉक्टर उत्कर्ष, डॉक्टर आशीष कुशवाह, डॉक्टर देविका अग्रवाल एवं अन्य जन उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन डाक्टर आलोक पुरोहित द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर अंशुल तिवारी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button