एयरपोर्ट पर 2 यात्रियों से निकाला था 50 लाख का सोना, दिल्ली पुलिस के दो जवान निलंबित, मामला दर्ज…

पीड़ित यात्रियों ने इसकी शिकायत थाने में को तो पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इसके बाद मस्कट और कतर से IGI हवाई अड्डे पर आए दो यात्रियों से 50 लाख रुपये मूल्य का लगभग 1 किलो सोना निकालने के आरोप में दिल्ली IGI एयरपोर्ट थाने पुलिस के दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित और गिरफ्तार किया गया.

रविवार को दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मियों का बड़ा कारनामा सामने आया. दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मियों पर बीते 20 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशों से आए दो यात्रियों से 50 लाख रुपये का सोना जब्त करने का आरोप लगा है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस के दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 20 दिसंबर को IGI हवाई अड्डे पर लगी थी. इस दौरान उन्होंने विदेश से आए दो यात्रियों के सामान की चेकिंग के दौरान उनके बैग से 1 किलो सोना जबरन निकलवा लिया और खुद ही रख लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने मस्कट और कतर से आए दोनों यात्रियों से लगभग 50 लाख रूपए का सोना जबरन निकलवाकर अपने पास ही रख लिया.

पीड़ित यात्रियों ने इसकी शिकायत थाने में को तो पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इसके बाद मस्कट और कतर से IGI हवाई अड्डे पर आए दो यात्रियों से 50 लाख रुपये मूल्य का लगभग 1 किलो सोना निकालने के आरोप में दिल्ली IGI एयरपोर्ट थाने पुलिस के दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित और गिरफ्तार किया गया. हालांकि दिल्ली IGI एयरपोर्ट पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button
Live TV