सीएम धामी के निर्देश पर हटाए जा रहें अवैध कब्जे, सरकारी जमीन से प्रशासन ने ध्वस्त की अवैध मजारें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है वही धर्म नगरी हरिद्वार में करीब बीस दिनों से सरकारी भूमि पर बनाई गई अवैध मजारों को तोड़ने की कारवाही की गई थी जिसका मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भारी विरोध किया था। बाहदराबाद, श्यामपुर और ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्य नगर स्थित प्रशासन द्वारा मजारों को तोड़ा गया था। वहीं कांग्रेस ने सरकार और जिला प्रशासन का विरोध भी किया था।

हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई मजारों पर बुलडोजर चलाया गया था। जिसमे सबसे पहले बाहदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिचाई विभाग की भूमि पर कब्ज़ा कर बनाई गई मजार को तोड़ा दिया था उसके बाद श्यामपुर में 6 और ज्वालापुर कोतवाली स्थित आर्या नगर एक सालो पुरानी पीर बाबा की मजार तोड़ी गई थी जिसका मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भारी संख्या में एकत्र होकर विरोध किया था और जिला प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया था।

एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश पर सामान्य लोगों के आने जाने के जो रास्ते हैं ऐसे रास्तों में जो भी धार्मिक स्थल है उनको तत्काल हटाया जाए उसी को देखते हुए जिले भर में यह कार्रवाई की जा रही है और सरकारी भूमि पर जितने भी अतिक्रमण किए गए हैं उन सभी जगहों को खाली कराया जाएगा आर्य नगर चौक स्थित पर जो मजार बनी हुई थी वह सड़क के बीच में थी जिसको आज ध्वस्त किया गया है। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद था।

हरिद्वार में जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में तोड़ी जा रही मजारों के मामले में जिले के सभी पांचो कांग्रेस विधायकों ने रोशनाबाद स्थित डीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर विरोध भी जताया था। कांग्रेस विधायकों के अनुसार जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में कई ऐसी मजारों को निशाना बना रहा है। जो कि सैकड़ों सालों से लोगों की आस्था का केंद्र हैं। कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि हरिद्वार का जिला प्रशासन भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को लागू करने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहता है और इसीलिए पूरी जिले में ऐसी कार्रवाई हो रही है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज हटाए जा रहे है। जिसका साधु संतो ने धामी सरकार का धन्यवाद भी किया। महंत आदियोगी का कहना है की कांग्रेस को इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए इन मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए जो कार्य हरिद्वार की भलाई के लिए किया जा रहा है उसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए वही साथ ही महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज का कहना है की जिस प्रकार सहित अवैध मजारों पर कार्यवाही की जा रही है हरिद्वार में कई ऐसी मजारे है जो सरकारी संपत्तियों पर कब्जे पर बनी हुई थी जिन को तोड़ा गया उसके लिए प्रशासन का धन्यवाद करते हैं। साथ ही कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा उत्तराखंड देव भूमि है इसको इस्लामिक भूमि नहीं बनने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button