
रिपोर्ट- राकेश रावत
उत्तराखंड : गदरपुर पुलिस ने अस्लहा बनाने की फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने तीन तमंचे, दो तमंचे अधनिर्मित सहित उपकरण बरामद किए है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया, कि कल मुखबिर द्वारा सूचना दी की भाकडा पुल के पास बांस की झाड़ियों में अवैध असलहा बनाने की फेक्ट्री संचालित हो रही है.
सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की जिसमे मौके पर अवैध असलहा बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. टीम ने मौके से तीन तमंचे, दो अधनिर्मीत तमंचे और अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिकंदर निवासी रायपुर रुद्रपुर बताया। आरोपी ने बताया की वह दो साल से अवैध अस्लहा का निर्माण कर रहा है. आरोपी के खिलाफ जनपद के कई थानों में सात मुकदमे दर्ज है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.