
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 6वें चरण का मतदान आज हो रहा है। यूपी चुनाव के 6वेंचरण में 10 जिलों की 57 सीटों वोटिंग जारी है। 57 विधानसभा सीटों पर 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें 66 महिला प्रत्याशी कैंडिडेट भी हैं। वहीं इस बीच सभी राजनीतीक पार्टीयों ने सतवें चरण के लिए प्रचार तेज कर दिया है।
इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली में जनसभा की और इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, परिवारवादियों ने पूर्वांचल को अपने हाल पर छोड़ा दिया था। वो अपमान, उपेक्षा करना जानते हैं। लेकिन ‘इस धरती को हमारी सरकार ने सम्मान दिया’।
उन्होंने आगे कहा कि आपका हर वोट सुशासन की सरकार वापस लाएगा’। ‘घोर परिवारवादी अभी भी पुरानी राजनीति में अटके’ लेकिन हमारा गठबंधन जनता के साथ होता है। और हमारा गठबंधन पिछड़ों और गरीबों से है। गरीब के घर में चूल्हा जलता रहे यह हमारा प्रयास रहता है।