अभिनेता आमिर खान इस समय अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर खास सुर्खियों में है. इन दिनों वो अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है. इसी के चलते आमिर और करीना ने करण जौहर के शो “koffee with karan” में नजर आये थे. शो में दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किये, करण ने दोनों करीना और आमिर दोनों से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें पूछी.
शो में अमीर ने अपनी Ex – wives के बारे में भी बात की. उन्होंने इस बात का भी खुलसा किया की वो और उनकी दोनों ex wives Reena dutta और Kiran Rao का डाइवोर्स के बाद एक दूसरे के साथ कैसे संबंध है. उन्होंने बताया की वो सब हफ्ते में एक बार जरूर मिलते है,इससे कोई मतलब नहीं की कौन कितना बिजी है, सब एक दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया की वो सब एक परिवार की तरह है. मेरे मन में उन दोनों के लिए बहुत इज्जत है. वो दोनों भी एक दूसरे से बहुत प्यार करती है और एक दूसरे का सम्मान भी करती है.
आपको बता दे कि आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस समय विवादों में घिरी हुई है. Twitter पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है. यह फिल्म हॉलीवुड की Forrest Gump का sequal है. आमिर खान अभिनीत फिल्म 11 august को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.