राजधानी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार देर शाम एक एलपीजी गैस रिफिलिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग तब लगी जब एक दुकानदार बड़े एलपीजी सिलेंडर से गैस छोटे सिलेंडर में भर रहा था। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग इतनी भयानक थी कि आग बुझाते वक्त दुकान में रखे सिलेंडर मे विस्फोट हुआ। जिससे फायर बिग्रेड की टीम के 5 लोग समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसके बाद जख्मी हुए 5 फायर फाइटर और दो नागरिक को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
वहीं घटना के करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि दुकान में कई सिलेंडर रखे हुए थे। उसमें से दो ही फटे हैं। वहीं सिलेंडर फटने से उस बिल्डिंग को भी काफी नुकसान पहुंचा है जिस बिल्डिंग में ये दुकान थी। वहीं पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।