वाराणसी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में प्रदेश सरकार अपनी तैयारियों के अंतिम रूप दे रही है। सरकार के सभी विभाग अपने स्तर से कार्य को पूरा करने में जुट हुए है। वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉक्टर दयाशंकर मिश्र ने महाकुंभ दावा किया कि महाकुंभ-2025 में आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सालयों से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से चिकित्सकों की तैनाती की गई है। वही इसकी मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि प्रदेश के आयुष मंत्री खुद भी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। मेला क्षेत्र में कुल 20 अस्थाई चिकित्सालयों की स्थापना की गयी है, जिसमें 10 होम्योपैथी के तथा 10 आयुर्वेद के चिकित्सालय है। ये सभी चिकित्सालय सम्पूर्ण मेला अवधि तक पूर्ण क्षमता से संचालित होगे।
महाकुम्भ के दौरान आयोजित होंगे योग शिविर, दिल्ली से आएगी टीम
प्रयागराज में जहां एक तरफ आस्था के जनसैलाब उमड़ेगा तो वही श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य रहने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। आयुष मंत्रालय के द्वारा मेला क्षेत्र में महाकुंभ तक प्रतिदिन योग शिविर और प्रमुख धार्मिक और संस्कृति पंडालों में योग प्रदर्शन करेगी। योग शिविर के लिए दिल्ली की पांच सदस्यीय टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम के द्वारा शिविर में आए श्रद्धालुओं को योग के आसन करवाने के साथ ही, योग से होने वाले फायदे और इसकी आवश्यकता के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं को विभिन्न औषधीय पौधों का प्रदर्शन व उनके औषधीय प्रयोग क जानकारी और साथ ही साथ आगन्तुक कृषकों के साथ समन्वय स्थापित कर, औषधीय पौधों की खेती तथा उनके विपणन की जानकारी प्रदान की जाएगी।
जानिए महाकुम्भ मेले में कहा मिलेगी आयुर्वेद और होमियोपैथीक चिकित्सालय की सुविधा
उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री ने बताया कि महाकुंभ 2025 प्रयागराज मेला क्षेत्र में सेक्टर 2–काली फ्लाईओवर लिंक मार्ग परेड ग्राउंड, सेक्टर 6 नागवासुकी एवं कैलाशपुरी मार्ग चौराहे पर, सेक्टर 8 कैलाश पुरी मार्ग,अनंत माधव मार्ग चौराहे पर सेक्टर कार्यालय के बगल में, सेक्टर 9 बजरंग दास मार्ग, सेक्टर 13 हर्षवर्धन मार्ग, गंगेश्वर मार्ग चौराहे के दक्षिण पूर्वी पटरी पर, सेक्टर 16 हर्ष वर्धन मार्ग, अनंत माधव मार्ग चौराहे के दक्षिण पूर्वी पटरी पर सेक्टर 17 नागवासुकी मार्ग अन्नपूर्णा मार्ग चौराहे के उत्तर पश्चिम कोने पर, सेक्टर18 संगम लोवर पूर्वी पटरी सूरदास मार्ग चौराहे के दक्षिण, सेक्टर 21संगम लोवर पूर्वी, सेक्टर 24अरैल सोमेश्वर महादेव मंदिर के पास लगाया जाएगा। जबकि होमियो पैथ चिकित्सालय सेक्टर 01 काली मार्ग, सेक्टर 06 नागवासुकि अनंत माधव मार्ग, सेक्टर 09 गदा माधव मार्ग, सेक्टर 9 B बजरंग दस मार्ग, सेक्टर 3 हर्षवर्धन मार्ग,सेक्टर 16 हर्षवर्धन मार्ग, सेक्टर 17 संगम लोअर पूरब,सेक्टर 18 संगम लोअर पुरब, सेक्टर 21 संगम लोअर पुरब, सेक्टर 23 संकट मोचन रोड,अरैल में बनाया गया है।