लखनऊ: अभी तक के आये शुरुआती रुझानों भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वही समाजवादी पार्टी ने 162 का आंकड़ा पार किया है. वोटों की गिनती लगभग आये एग्जिट पोल के अनुरूप ही रुझान आ रहे हैं. भारतीय जनता प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत की ओर बढ़त किये हुए है.
उत्तर प्रदेश में ये शुरुआती रुझान ने ये साबित किया है की योगी आदित्यनाथ की फिर वापसी हो रही है.
औराई से भाजपा प्रत्याशी दिनानाथ आगे सरोजिनी नगर सीट से भाजपा के राजेश्वर सिंह आगे कैराना में बीजेपी की प्रत्याशी मृगांका सिंह आगे चल रहीं हैं.
भगवंतनगर में बीजेपी के आशुतोष शुक्ला आगे चौरी-चौरा विधानसभा से BJP के श्रवण निषाद आगे सहजनवा से BJP प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला आगे कटेहरी से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा आगे महराजगंज सदर से बीजेपी के जय मंगल कनौजिया आगे मुरादनगर से बीजेपी प्रत्याशी अजीतपाल त्यागी आगे कन्नौज में सपा के अरविंद यादव आगे बलिया से बीजेपी के दयाशंकर सिंह आगे वाराणसी कैंट से सपा की पूजा यादव आगे उतरौला से भाजपा प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा आगे शेखूपुर से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार शाक्य आगे इसौली से सपा प्रत्याशी ताहिर खान आगे प्रयागराज शहर पश्चिमी से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे गोरखपुर में सीएम योगी 20 हजार वोट से आगे चल रहें हैं.