यूपी में डीएम साहब को फोन करने वालें ‘राज्यमंत्री’ गए हवालात, यह थी बड़ी वजह….

कलक्ट्रेट में आया फ़ोन बोला डीएम साहब, राज्यमंत्री बोल रहा हूं: दो लोगों को भेजा है इनकी जमीन से कब्जा हटवाओ। दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का है, जहाँ पर राज्यमंत्री बनकर फर्जीवाड़ा करने वाले दो शातिर युवकों को जिलाधिकारी ने पकड़ा। युवक ने उनसे फोन पर बात के दौरान कहा कि वह दो लोगों को उनके पास भेज रहा है, उनकी जमीन से कब्जा हटवाएं।

वहीं फ़ोन करने के थोड़ी देर बाद दोनोंयुवक डीएम कार्यालय में घुस गए। शक होने पर जिलाधिकारी ने दोनों शातिर युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। वहीं मामले को लेकर एक युवक को बिसौली इलाके में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि उन युवकों ने किसी से जमीन कब्जा मुक्त कराने के नाम पर दो लाख रुपये लिए थे।

बता दें कि बदायूं में मंगलवार को डीएम कार्यालय से दो शातिर युवक पकड़े गए। उनमें से एक युवक ने राज्यमंत्री बनकर डीएम को कॉल की थी। उनसे कहा कि वह राज्यमंत्री हैं, दो लोगों को भेज रहे हैं। इनकी जगह से कब्जा हटवाओ। कॉल करने के बाद दोनों युवक डीएम कार्यालय में घुस गए।

Related Articles

Back to top button