सोशल मीडिया साइट मेटा द्वारा जारी एक मासिक रिपोर्ट में हेट स्पीच को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. मेटा ने अपने मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है कि हालिया दिनों में फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट लगभग 82 फीसद बढ़ गई है. वहीं इंस्टाग्राम पर हिंसक और उकसाने वाली सामग्रियों को लेकर मेटा की रिपोर्ट बताती है कि नफरती इंस्टाग्राम पोस्ट्स की संख्या में 86 फीसद का इजाफा हुआ है.
सोशल मीडिया कंपनी मेटा द्वारा जारी इस रिपोर्ट की सबसे खास बात यह है कि हेट स्पीच वाले पोस्ट को लेकर यह सर्वेक्षण कंपनी ने खुद किया है. इसके साथ ही बेहद चौंकाने वाली बात यह है कि जिन सामग्रियों के आधार पर मेटा ने अपनी यह रिपोर्ट तैयार की है, उनमे से जयादातर कॉन्टेंट ऐसे हैं, जिनके बारे में उपयोगकर्ताओं ने मेटा पर कोई आपत्ति ही नहीं दर्ज कराई है.
किसी भी फेसबुक उपयोगकर्ता द्वारा हेट स्पीच वाले सामग्रियों के बारे में कंपनी को शिकायत किये बिना, सोशल मीडिया मंच मेटा ने यह खुद पता लगाया है. यह रिपोर्ट मेटा ने 31 मई को जारी की थी. मेटा द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने में फेसबुक ने 53,200 नफरत फैलाने वाली पोस्ट का पता लगाया.
इन्हीं पोस्ट्स की संख्या मार्च के महीने में 38,600 रही थी. इस तरह मार्च की तुलना में अप्रैल में सर्वाधिक हेट स्पीच वाली सामग्रियां सांझा की गईं. यह संख्या पिछले आंकड़ों की तुलना में 82 फीसद अधिक रही.
वहीं इंस्टाग्राम पर नफरती पोस्ट्स की संख्या की बात करें तो मेटा ने मार्च में 41,300 नफरती पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की थी जबकि अप्रैल में यह संख्या 86 फीसद बढ़कर 77,000 के आसपास पहुंच गई थी जिसके खिलाफ मेटा को कार्रवाई करनी पड़ी.