Ind Vs Aus: अक्षर ने खेली धुंआधार पारी तो ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 1 रन की बढ़त, कुछ ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल….

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने 21 रन से आगे खेलना शुरू किया और भारत की पारी 262 रन बना कर के आउट हो गई। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 74 रन बनाए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।

खेल के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन के स्कोर में अपने सारे विकेट गंवा दिए। आस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 81 रन बनाए तो वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। रवीन्द्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में मिले 236 रन का पीछा करते हुए भारत 1 रन पीछे रह गई। एक रन की बढ़त लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा मात्र 6 रन बना कर आउट हो गए। आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं जिससे 62 रन की बढ़त हो गई है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

अस्ट्रेलिया टीम : मैट रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन.

Related Articles

Back to top button