IND vs AUS : दूसरे दिन भी रहा भारत का दबदबा, नाकाम रहे कई बल्लेबाज…

आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 63.5 ओवर में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट लिए।

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मौचों की सीरीज का पहला मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला जा रहा है जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत का प्रदर्शन काफी उत्साह जनक रहा और आस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया और आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 63.5 ओवर में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट लिए।

दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के निकसान पर 321 रन बना लिए हैं। रवीन्द्र जड़ेजा 66 रन और अक्क्षर पटेल 52 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी कि तुलना में भारत ने 177 रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के पास अभी तीन विकेट शेष हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होने 122 रन की शतकीय पारी खेली।

राहुल, पुजारा, कोहली और सूर्यकुमार का बल्ला नहीं चला
नागपुर की जिस पिच पर रोहित शर्मा ने शतक लगाया है, उसमें भारत के कई दिग्गज बल्लेबाज नाकाम रहे हैं। केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली बड़ी पारियां नहीं खेल सके। वहीं, नवोदित सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में चल बसे। राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए। मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन 23, चेतेश्वर पुजारा सात, विराट कोहली 12 और सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर आउट हुए।

भारत टीम
प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

बेंच- शुभमन गिल, इशान किशन, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया टीम
प्लेइंग 11: खेल रही है डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.

बेंच- ट्रेविस हेड, मिशेल स्वेपसन, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, लांस मॉरिस.

Related Articles

Back to top button