भारत ने छू लिया चांद, ISRO की कामयाबी पर NASA ने कही ये बात

इसी के साथ बता दें कि ISRO के इस सफल मिशन पर देश और दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां उन्हें इस कामयाबी के लिए बधाई दे रहीं है.

डिजिटल डेस्क- भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाते हुए चांद पर शानदार लैंडिंग की है. ISRO का चंद्रयान-3 सफल होते हुए चांद की सतह पर लैंड कर चुका है.भारत,चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है. अब अगले 14 दिन तक लैंडर और रोवर चांद के साउथ पोल पर अपनी खोजबीन शुरु करेगा.और तस्वीरें लेगा साथ ही डेटा भी भेजेगा.

इसी के साथ बता दें कि ISRO के इस सफल मिशन पर देश और दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां उन्हें इस कामयाबी के लिए बधाई दे रहीं है.

इसी के साथ NASA ने भी ISRO की इस सफलता पर बधाई दी है. NASA के प्रशासक बिल नेल्सन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव सफल लैंडिंग के लिए ISRO और भारत को बधाई.
भारत चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान की सफलतापूर्वक सॉफ्ट-लैंडिंग करने वाला चौथा देश बन गया है. हमें इस मिशन में आपका भागीदार बनकर काफी ज्यादा खुशी हो रही है.

इसके अलावा दुनियाभर की दूसरी स्पेस एजेंसियों ने भी ISRO की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है.

Related Articles

Back to top button
Live TV