इस घातक मिसाइल का IAF ने किया सफल परिक्षण, कई गुना बढ़ी भारतीय वायु सेना की ताकत…

गुरुवार को हुए ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण, भारत द्वारा ओडिशा तट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि वी के सफल परीक्षण के कुछ दिनों बाद किया गया है. बता दें कि अग्नि V, 5000 किमी तक की रेंज में सटीकता के साथ वार कर सकती है.

भारतीय वायु सेना ने गुरुवार को ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इस संबंध में भारतीय वायु सेना ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी. IAF ने लिखा, “बंगाल की खाड़ी में Su-30 MKI विमान से अपने लक्ष्य पर एक सटीक हमला करते हुए, मिसाइल ने वांछित मिशन उद्देश्यों को प्राप्त किया.”

ब्रह्मोस एयरोस्पेस एक भारत-रूस संयुक्त उद्यम है जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है. मिसाइलों को पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों या भूमि प्लेटफार्मों से लॉन्च किया जा सकता है. एक ब्रह्मोस मिसाइल 2.8 मैक या ध्वनि की चाल से लगभग तीन गुना गति से फायर की जा सकती है. वहीं सरकार ने कहा कि इसके साथ ही IAF ने बहुत लंबी दूरी पर जमीन या समुद्री लक्ष्यों के खिलाफ SU-30MKI विमान से सटीक हमले करने के लिए महत्वपूर्ण क्षमता का विकास कर लिया है.

अभी हाल ही में भारतीय सेना ने भी अंडमान निकोबार द्वीप समूह से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था. सेना की पश्चिमी कमान ने मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का परीक्षण किया था. गुरुवार को हुए ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण, भारत द्वारा ओडिशा तट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि वी के सफल परीक्षण के कुछ दिनों बाद किया गया है. बता दें कि अग्नि V, 5000 किमी तक की रेंज में सटीकता के साथ वार कर सकती है.

Related Articles

Back to top button
Live TV