INDvsENG : विराट कोहली बिना खाता खोले हुए आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच जारी है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। विराट कोहली बिना खाता खोले हुए ही आउट हो गए। टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल स्ट्राइक पर उतरे थे। शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए थे।

इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकरहम पहले बल्लेबाजी ही चाहते थे।

भारत की टीमें इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल (विकेटकीपर)
सूर्यकुमार यादव
रवींद्र जडेजा
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
जसप्रीत बुमराह
कुलदीप यादव।

बटलर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। देखिये लिस्ट

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर)
जॉनी बेयरस्टो
डेविड मलान
जो रूट
बेन स्टोक्स
लियाम लिविंगस्टोन
मोईन अली
क्रिस वोक्स
डेविड विली
आदिल रशीद
मार्क वुड।

Related Articles

Back to top button